न्यूज डेस्क: यूपी में योगी सरकार कानून वेवस्था ठीक करने की बात करती है तो वहीं उनके पुलिस प्रशासन क्या करते हैं उसके बारे में कोई नहीं जानता हैं। मिली जानकारी के मुताबिक चंदौली में मुगलसराय कोतवाली के वसूली लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस महकमे में कोहराम मचा हुआ हैं।
खबर के अनुसार शहर के मैनाताली की महिला ने बुधवार की रात फेसबुक व सोशल मीडिया पर कोतवाली पुलिस के खिलाफ वसूली लिस्ट जारी करते हुए पोस्ट कर दिया। इसके बाद ये पोस्ट पुरे यूपी में वायरस हो गया। जैसे ही इसकी खबर आईजी को लगी उन्होंने जांच की मांग की। इसके बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इसपर जांच की जा रही हैं।
ये है वायरल वसूली लिस्ट।
धर्मराज यादव चंदौसी कोयला मंडी - एक लाख रुपया
वकील दाे नंबरी काम - 5000 रुपये
जिकरी - 10000 रुपये
विक्की - 10000 रुपये
लक्ष्मण जायसवाल, अंग्रेजी दारू ठेका - 15000 रुपये
मनोज जायसवाल, जोशिका बार - 15000 रुपये
विक्की जायसवाल, अंग्रेजी दारू वाला -25000 रुपये ( बिहार सप्लाई)
सुरेंद्र चकिया तिराहा अंग्रेजी दारू - 15000 रुपये
राजेश देसी ठेका पडाव - 150000 रुपये
संतोष टैंक वाला - 350000 रुपये
शौकत कसाई - 20000 रुपये
फारूख कसाई - 15000 रुपये
0 comments:
Post a Comment