यूपी में अब नहीं लगेगा लॉकडाउन, वीकेंड लॉकडाउन भी खत्म

न्यूज डेस्क: यूपी में अनलॉक-4 शुरू हो गया हैं। इसके तहत राज्य में रहने वाले लोगों को कई तरह की छूट मिलनी भी शुरू हो गई हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं की यूपी में अब लॉकडाउन नहीं लगेगा। साथ ही साथ वीकेंड लॉकडाउन को भी खत्म करने का फैसला लिया गया हैं।

खबर के मुताबिक यूपी में अब बाजार सुबह 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक खोले जाएंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में बाजारों की साप्ताहिक बन्दी सिर्फ रविवार को हीं निर्धारित की जाएगी। शनिवार को बाजार खुले रहेंगे और साप्ताहिक लॉकडाउन भी नहीं लगेगा।

आपको बता दें की  21 सितम्बर से कन्टेनमेंट जोन के बाहर के  क्षेत्र में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र शिक्षकों से परामर्श के लिए स्कूल-कालेज जा सकेंगे। लेकिन 30 सितंबर तक राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। पैसेंजर ट्रेनों से आवागमन में छूट मिलेगी। साथ ही साथ घरेलू हवाई यात्राएं व विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को छूट होगी। वहीं कन्टेनमेंट जोन में पहले की तरह सख्ती जारी रहेगी।

0 comments:

Post a Comment