बिहार में आई नौकरियों की बहार, 5 विभागों में जॉब ही जॉब

न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी की चाहत रखने वाले लोगों के लिए नौकरियों की बहार आई हैं। यहां के 5 विभागों में जॉब ही जॉब निकली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपनी योग्यता के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

1 .विभाग का नाम : एचपीसीएल बायोफ्युअल्स लिमिटेड
 पद का नाम : ऑपरेटर, पारी प्रभारी और अन्य पद
 योग्यता : पदों के अनुसार 10वीं-12वीं और ग्रेजुएट।
 पदों की संख्या : 48
 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 अक्टूबर 2020

2 .विभाग का नाम : बिहार स्टेट कोआपरेटिव मिल्क फेडरेशन लिमिटिड
 पद का नाम : विपणन सहायक
 योग्यता :उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होनी चाहिए।
 पदों की संख्या : 31
 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 7 नवंबर 2020

3 .विभाग का नाम : बिहार स्टेट कोआपरेटिव मिल्क फेडरेशन लिमिटिड
 पद का नाम : खरीद सहायक
 योग्यता : उम्मीदवारों को स्नातक होनी चाहिए।
 पदों की संख्या : 72
 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 7 नवंबर 2020

4 .विभाग का नाम: स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार
 पद का नाम : पर्यवेक्षक
 योग्यता :  ग्रेजुएट्स
 पदों की संख्या : 13
 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 अक्टूबर 2020

5 .विभाग का नाम : बिहार तकनीकी सेवा आयोग
 पद का नाम : आयुष चिकित्सक
 योग्यता : उम्मीदवारों की योग्यता BAMS, BUMS, BHMS होनी चाहिए।
 पदों की संख्या : 252
 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 28 अक्टूबर 2020

0 comments:

Post a Comment