बिहार पंचायत चुनाव को लेकर आदेश जारी, EVM से होगी बोटिंग

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार पंचायत चुनाव को लेकर आदेश जारी किया हैं। साथ ही साथ इस सन्दर्भ में दिशा निर्देश भी जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार आयोग ने कहा है की मतदान केन्द्रों पर चार ईवीएम और दो मतपेटियों की व्यवस्था होगी। पंच और सरपंच के पदों पर बैलेट पेपर से चुनाव होंगे जबकि अन्य पदों के लिए आपको EVM का बटन दवाना होगा। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।

बता दें की महिलाओं की ड्यूटी भी पंचायत चुनाव में लगायी जायेगी। आयोग के अनुसार महिला कर्मियों को प्रखंड मुख्यालय या उसके आसपास के इलाकों में तैनात किया जायेगा। मतदान पदाधिकारी को उनके पद, रैंक और वेतनमान के आधार पर तैनाती होगी।

वहीं चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को पीठासीन पदाधिकारी नहीं बनाया जायेगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है की ईवीएम और मतपेटियों की संख्या अधिक होने के चलते दो मतदान केन्द्र पर एक पीसीसीपी (पेट्रोलिंग कम कलेक्टिंग पार्टी) का गठन किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment