बिहार में सांप के काटने से हुई मौत तो मिलेगा पांच लाख का मुआवजा

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार के पटना, नालंदा,भागलपुर, समस्तीपुर, दरभंगा सहित किसी भी जिले में अगर किसी व्यक्ति की सांप काटने से मौत हो जाती हैं तो उन्हें सरकार की ओर से पांच लाख का मुआवजा मिलेगा।

खबर के अनुसार बिहार में बारिश के दिनों और बाढ़ के प्रकोप के दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सांप काटने से कई लोगों की मौत हो जाती हैं। इसमें ज्यादा तर लोग गरीब घर के होते हैं। इससे उनके जीवन में कई तरह की परेशानियां उत्पन हो जाती हैं।

बता दें की बिहार में ज्यादा तर लोग सांप काटने के बाद डॉक्टर के पास ना जाकर झाड़-फूंक के चक्कर में फस जाते हैं। जिससे इनकी मौत हो जाती हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो बिहार में सलाना 25 से 30 लोगों की मौत सांप काटने से होगी हैं।

अगर आपके आस पास या परिवार में किसी की मौत सांप काटने से हुई हैं तो आप पांच लाख का मुआवजा ले सकते हैं। इसके लिए मृतक के आश्रित को वन विभाग कार्यालय में जा कर आवेदन देना होगा। साथ ही साथ मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र की कॉपी देनी होगी।

0 comments:

Post a Comment