खबर के अनुसार इस ऑनलाइन ट्रेनिंग को कराने के लिए सभी जिले में टेक्निकल एक्सपर्ट की एक टीम बनाई गई है। हाईस्कूल और प्लस टू स्कूल के सभी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से ऑनलाइन ट्रेनिंग की प्रक्रिया को पूरी करनी हैं।
बता दें की हाईस्कूल और प्लस टू स्कूल के शिक्षकों को कुल 13 कोर्स की ट्रेनिंग करना है। इसमें 12 जेनेरिक और एक विषय आधारित पेडागोजी कोर्स पूरा करना है। ट्रेनिंग के बाद हर कोर्स में एसेसमेंट टेस्ट को पूरा कर 70% अंक लाने के लिए तीन मौके मिलेंगे।
दरअसल मुजफ्फरपुर में शिक्षकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग करने में कई दिक्कत न हो, इसके लिए जिले में सात सदस्यीय टेक्निकल एक्सपर्ट टीम गठित की गई है। इस टेक्निकल एक्सपर्ट टीम की सहायता से हाईस्कूल और प्लस टू स्कूल के शिक्षक अपनी ट्रेनिंग पूरी करेंगे।
0 comments:
Post a Comment