पटना-सासाराम और गया-जमालपुर समेत 6 जोड़ी पैसेंजर्स ट्रेनें चलेगी।
ट्रेन नंबर 03611: पटना-सासाराम पैसेंजर स्पेशल 1 अगस्त से प्रतिदिन पटना से 15.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 20.20 बजे सासाराम पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03612: सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल 1 अगस्त से प्रतिदिन सासाराम से 06.05 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 11.30 बजे पटना पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03616: गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल 1 अगस्त से अगली सूचना तक गया से 15.00 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 21.30 बजे जमालपुर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03615: जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल 2 अगस्त से जमालपुर से 08.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 15.00 बजे गया पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03323: सिंदरी टाउन-धनबाद पैसेंजर स्पेशल 01 अगस्त से अगली सूचना तक सिंदरी टाउन से 08.40 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 10.00 बजे धनबाद पहुंचेगी ।
ट्रेन नंबर 03324: धनबाद-सिंदरी टाउन पैसेंजर स्पेशल 01 अगस्त से अगली सूचना तक धनबाद से 06.50 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 08.10 बजे सिंदरी टाउन पहुंचेगी ।
ट्रेन नंबर 03343: गोमो-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल ट्रेन गोमो से यह पैसेंजर स्पेशल 05.30 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 20.20 बजे चोपन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03344: बरवाडीह-गोमो पैसेंजर स्पेशल 02 अगस्त से अगली सूचना तक चोपन से 07.25 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 22.30 बजे गोमो पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03311: बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल 02 अगस्त से अगली सूचना तक बरवाडीह से 05.10 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 10.00 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी ।
ट्रेन नंबर 03312: डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल 01 अगस्त से अगली सूचना तक डेहरी ऑन सोन से 18.45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 00.15 बजे बरवाडीह पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03628: गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल 01 अगस्त से प्रतिदिन गया से 19.30 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 00.20 बजे किऊल पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03627: किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल 02 अगस्त से प्रतिदिन किऊल से 05.45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 11.15 बजे गया पहुंचेगी।
0 comments:
Post a Comment