ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना में कुछ इलाके ऐसे हैं जिन इलाकों में जमीन की कीमत करोड़ों रूपये से ज्यादा पहुंच चुकी हैं। पटना शहर के सबसे पॉश इलाकों में गांधी मैदान से लेकर सगुना मोड़ तक जमीन खरीदना सबसे महंगा साबित हो रहा हैं।
पटना के इन इलाकों में है सबसे महंगा जमीन, जानिए कीमत?
डाकबंगला में 1.3 से 1.4 करोड़,
फ्रेजर रोड 1.2 से 1.3 करोड़,
एग्जीबिशन रोड 1.2 करोड़ 1.3 करोड़,
बेउर 30 लाख से 40 लाख प्रति डिसिमिल।
अनिसाबाद 40 लाख से 60 लाख प्रति डिसिमिल।
जगदेवपथ इलाके में 50 से 70 लाख प्रति डिसिमिल।
आशियाना रोड 33 लाख से 45 लाख प्रति डिसिमिल।
गोला रोड ब्रांच रोड 25 लाख से 40 लाख प्रति डिसिमिल।
गोला रोड मुख्य सड़क 50 लाख से 60 लाख प्रति डिसिमिल।
सगुना मोड़ से खगौल स्टेशन 82 लाख से 90 लाख प्रति डिसिमिल।
0 comments:
Post a Comment