बिहार में शिक्षक नियोजन के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी

न्यूज डेस्क: बिहार में शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले लोगों  के लिए पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा विभाग ने शिक्षक नियोजन के दूसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया हैं। उसी शेड्यूल के द्वारा चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

खबर के अनुसार बिहार में दूसरे चरण की काउंसलिंग 2 अगस्त से शुरू की जाएगी, यह काउंसलिंग 13 अगस्त तक चलेगी। आपको बता दें की 2 अगस्त और 4 अगस्त को क्लास 6 से 8 के लिए काउंसलिंग होगी, जबकि पांच अगस्त को क्लास एक से 5 के लिए काउंसलिंग होगी।

वहीं 7 अगस्त, 9 अगस्त और 10 अगस्त को प्रखंड नियोजन इकाइयों की काउंसलिंग जिला मुख्यालय में होगी। जबकि पंचायत नियोजन इकाइयों की काउंसिलिंग 13 अगस्त को क्लास 1 से 5 के लिए प्रखंड मुख्यालय में होगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं। 

बता दें की बिहार में 90 हजार टीचरों की भर्ती को लेकर प्रथम चरम की काउंसिलिंग 5 जुलाई से 12 जुलाई के बीच हो चुकी है। वहीं 2 अगस्त से दूसरे चरण की काउंसिलिंग भी शुरू हो जाएगी। अभ्यर्थी इस काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment