पटना रेलवे स्टेशन पर बनेगा अंडरग्राउंड रास्ता, आठ मीटर होगी गहराई

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से एक अच्छी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पटना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की परेशानियों को दूर करने के लिए अंडरग्राउंड रास्ता बनाया जायेगा। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं।

खबर के अनुसार पटना के बकरी बाजार से महावीर मंदिर के बगल से होते हुए पटना जंक्शन तक यह अंडरग्राउंड रास्ता निकाला जायेगा। इस रास्ते की गहराई आठ फ़ीट होगी। इसको लेकर नगर विकास व आवास विभाग से सहमति मिल गई हैं।

बता दें की बकरी मार्केट से पटना जंक्शन तक अंडरग्राउंड रास्ता का निर्माण स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत होना है। इसके लिए 62 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस रास्ता के निर्माण होने से लोगों को पटना जक्शन जानें में जाम का सामना करना नहीं पड़ेगा।

मिली जानकारी के अनुसार इस अंडरग्राउंड रास्ते में यात्रियों के लिए पैदल चलने की व्यवस्था रहोगी। साथ ही साथ इसमें ट्रैवलेटर भी लगाये जायेंगे, जिसपर यात्री खड़े होकर जा सकते हैं। इससे यात्रियों को बैग ले जानें में भी आसानी होगी 

0 comments:

Post a Comment