रांची, नालंदा और पटना में बंपर वैकेंसी, नोटिश हुआ जारी

न्यूज डेस्क: अगर आप रांची, नालंदा और पटना में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। क्यों की बिहार-झारखंड के इन शहरों में कई पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिश भी जारी किया गया हैं।

रांची, नालंदा और पटना में बंपर वैकेंसी, नोटिश हुआ जारी।

1 .हैवी इंजीनियरिंग कारपोरेशन लिमिटेड

 पद का नाम : प्रशिक्षु

 योग्यता : ITI पास

 नौकरी का स्थान : रांची

 पदों की संख्या : 206

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 जुलाई 2021

 आवेदन के लिए डाइरेक्ट लिंक : http://hecltd.com/career.php

2 .सैनिक स्कूल नालंदा में क्लर्क की भर्ती

 पद का नाम : क्लर्क 

 योग्यता : 10वीं पास 

 नौकरी का स्थान : नालंदा 

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 2021-08-09

आवेदन के लिए डाइरेक्ट लिंक : http://sainikschoolnalanda.bih.nic.in/iii/vacancy/

3 .इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना

 पद का नाम : लेक्सिकोग्राफर / रिसर्च एसोसिएट/ सीनियर रिसर्च फेलो/जूनियर रिसर्च फेलो

 योग्यता :B.Tech/B.E, B.A, M.A, M.Phil/Ph.D

 नौकरी का स्थान : पटना

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 3 अगस्त 2021

 आवेदन के लिए डाइरेक्ट लिंक : https://www.iitp.ac.in/index.php/en-us/?id=475

आवेदन प्रक्रिया : अगर आप रांची, नालंदा, पटना में नौकरी करना चाहते हैं तो इन संस्थानों के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन या ऑफलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। पूरी डिटेल्स के लिए आप प्रकाशित नोटिश देखें।

0 comments:

Post a Comment