खबर के मुताबिक खनन विभाग द्वारा लाइसेंस पट्टाधारियों को सरकारी दर पर बालू बेचने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड दिया गया है। साथ ही साथ इन लाइसेंस पट्टाधारियों का मोबाइल नंबर पर जारी किया गया हैं। पटनावासी फोन कर भी सूचना ले सकते हैं।
बालू का सरकारी रेट : पटना में कोई भी ग्राहक 100 सीएफटी बालू अब 4027 रुपये में खरीद सकता है। हालांकि लोडिंग और लाइसेंस धारी कमीशन अलग से देना होगा।
पटना में 18 जगहों पर शुरू हुई बालू की बिक्री : लहलादपुर, कटारी , महुआर, पांडेयचक, घोड़ाटाप, जनपारा, जनपारा, बिरधौर कटारी, छिलका टोला, कौड़िया, बिरधौर निसरपुरा, कटारी, जलपुरा, अमनाबाद और निसरपुरा में बालू की बिक्री सरकारी रेट पर शुरू हो गई हैं।
0 comments:
Post a Comment