बिहार में मुखिया जी के लिए बड़ी खुशखबरी, मिलेगा पैसा

न्यूज डेस्क: बिहार के सभी मुखिया के लिए राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार पंचायत चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने सभी मुखिया को बड़ा तोहफा दिया हैं। जिससे जनप्रतिनिधियों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी हैं।

खबर के अनुसार नीतीश सरकार ने त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के सभी जनप्रतिनिधियों के लंबित मानदेय के भुगतान के लिए राशि का आवंटन कर दिया है। इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी किये हैं। बहुत जल्द मुखिया के बैंक अकाउंट में पैसा भेज दिया जायेगा।

बता दें की बिहार के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, जिला पार्षद समेत सभी जनप्रतिनिधियों के खाते में 31 जुलाई तक पैसा भेज दिया जायेगा। सरकार ने इसकी जिम्मेदारी सभी डीडीसी और जिला पंचायती राज पदाधिकारियों को दिया हैं।

दरअसल पंचायत जनप्रतिनिधियों को वित्तीय वर्ष 2021-22 के कार्यकाल का बकाया मानदेय का भुगतान किया गया है। जिन मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, जिला पार्षद को अभी तक मानदेय नहीं मिले हैं। उनके अकाउंट में भेज दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment