खबर के अनुसार विभाग ने बाढ़ के दौरान सभी इंजीनियरों की छुट्टियां रद्द कर दी थी और उन्हें अपने अपने कार्यस्थल पर मौजूद रहने का आदेश दिया था। लेकिन जल संसाधन विभाग के कई इंजीनियर ड्यूटी से गायब पाए गए थे। अब इनपर एक्शन लिया जायेगा।
आपको बता दें की विभाग के स्तर से की जाने वाली रैकिंग में जब इसका खुलासा हुआ तो इन सभी इंजीनियरों को शो कॉज किया गया। इसमें 41 इंजीनियरों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। अब विभाग के स्तर पर कारवाई की जाएगी।
दरअसल जल संसाधन विभाग में 22 जुलाई से 11 अगस्त के बीच लगातार 20 दिनों तक मुख्य अभियंता से लेकर कनीय अभियंता तक का मोबाइल ट्रैकिंग कराया गया। इस ट्रैकिंग के दौरान ये पाया गया की करीब 62 इंजीनियर ड्यूटी से गायब हैं।
0 comments:
Post a Comment