बिहार में करें दूध का बिजनेस, सरकार देगी 2 लाख रूपए

न्यूज डेस्क: बिहार में बिजनेस करने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए राजधानी पटना से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के लोग अपने गांवों में दूध का बिजनेस कर सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से 2 लाख रुपये तक का अनुदान मिलेगा।

खबर के अनुसार बिहार के ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के लिए बिहार समग्र गव्य विकास योजना शुरू की गई है। इस योजना का लाभ उठाकर 2 एवं 4 दुधारू मवेशियों का डेयरी इकाई स्थापित कर सकते हैं और खुद के साथ साथ लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं।

बता दें की बिहार सरकार के इस योजना का मुख्य उदेश राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के कृषकों, पशुपालकों और बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोजगार का अतिरिक्त अवसर सृजित कर विकास की मुख्य धारा में शामिल करना है ताकि ये आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें।

मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा 2 एवं 4 दुधारू मवेशी की डेयरी इकाई की स्थापना पर सभी वर्ग के लिए 50 प्रतिशत तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग/ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 75 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा।

आवेदन की तिथि : अगर आप बिहार समग्र गव्य विकास योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप 29 अगस्त से 20 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन करें।

आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : http://dairy.ahdbihar.in/Registration/Register

0 comments:

Post a Comment