पटना से अब काठमांडू और दुबई के लिए डायरेक्टर फ्लाइट

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार पटना से अब काठमांडू और दुबई के लिए डायरेक्टर फ्लाइट का संचालन किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो चुकी हैं। बहुत जल्द बिहार के लोग पटना से काठमांडू और दुबई जा सकेंगे।

खबर के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मामले में नीतीश कुमार से व्यक्तिगत हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। जैसे ही सरकार से मंजूरी मिलेगी इसके बाद पटना एयरपोर्ट से काठमांडू और दुबई के सीधी फ्लाइट मिलना शुरू हो जायेगा।

बता दें की राजधानी पटना से पटना-काठमांडू और पटना-दुबई के साथ-साथ गया से गया-बैंकॉक, गया-काठमांडू, गया-यांगून के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने के लिए 100 फीसदी वीजीएफ समर्थन के प्रावधान पर विचार किया जा रहा हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि बिहार को अंतरराष्ट्रीय संपर्क की संभावनाओं के मुताबिक सहयोग करना चाहिए। जैसे ही बिहार सरकार अनुमति देगी। इसके बाद बिहार के लोगों को काठमांडू और दुबई के डाइरेक्ट फ्लाइट मिलना शुरू हो जायेगा।

0 comments:

Post a Comment