खबर के अनुसार राजगीर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद नए दरोगा की पोस्टिंग विभिन्न जिले में की गयी है। एक सितंबर से नए दरोगा जिले में योगदान देकर वे व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इन्हे थानों में पोस्टिंग मिल रही हैं।
बता दें की मुजफ्फरपुर जिला पुलिस सहित तिरहुत, मिथिला व बेतिया रेंज के साथ साथ उत्तर बिहार को 455 नये दारोगा मिले हैं। इनकी तैनाती दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, वैशाली आदि जिलों में किया जायेगा।
किस जिलों को मिले कितने नए दरोगा।
बेतिया में 46 नए दरोगा की तैनाती।
बगहा में 24 नए दरोगा की तैनाती।
दरभंगा में 49 नए दरोगा की तैनाती।
मधुबनी में 40 नए दरोगा की तैनाती।
मोतिहारी में 43 नए दरोगा की तैनाती।
समस्तीपुर में 53 नए दरोगा की तैनाती।
सीतामढ़ी में 27 और शिवहर को 17 नये दरोगा की तैनाती।
मुजफ्फरपुर में 55 और वैशाली में 55 नए दरोगा की तैनाती।
0 comments:
Post a Comment