बिहार में ऐसे करें परिवारिक बंटवारा, नहीं होगा लड़ाई-झगड़ा

न्यूज डेस्क: बिहार में आये दिन परिवारिक बंटवारा होता हैं। लेकिन सही जानकारी नहीं होने के कारण परिवारिक बंटवारे के बाद भी घर में लड़ाई-झगड़े की स्थिति बनी रहती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में ज्यादा तर लड़ाई-झगड़े परिवारिक बंटवारे के कारण होते हैं।

बता दें की परिवारिक बंटवारे को लेकर बिहार सरकार ने भी कई तरह के निर्देश दिए हैं ताकि लोग अपने जमीन या घर का बंटवारा सही तरीकों से कर सकें। साथ ही साथ उनके घर में किसी तरह के लड़ाई-झगड़े की स्थिति उत्पन ना हो।

बिहार में ऐसे करें परिवारिक बंटवारा:

1 .बिहार के किसी भी जिले में रहने वाले लोग अगर अपने जमीन का बंटवारा करना चाहते हैं तो वो पंचनामा बंटवारा करें।

2 .पंचनामा बंटवारा एक स्टाम्प पेपर पर पंचों के बीच में किया जाता हैं। इस बंटवारा के दौरान परिवार के सदस्य के साथ साथ मुखिया, सरपंच और पंच की उपस्थिति होती हैं।

3 .पंचनामा बंटवारा में स्टाम्प पेपर पर ये लिखना होता हैं की कौन ही जमीन किसे मिली हैं। इसके बाद परिवार के सदस्य के साथ साथ मुखिया, सरपंच और पंच का इसपर  सिग्नेचर लिया जाता है।

4 .आपको बता दें की इस बंटवारे को कोर्ट में भी मान्य दिया जाता हैं। इसलिए आप ये बंटवारा कर सकते हैं।

5 .बंटवारा करने के बाद आप जमीन के सभी कागजात को अपने-अपने नाम से अलग करा लें। इसके बाद लड़ाई-झगड़े नहीं होंगे।

0 comments:

Post a Comment