बिहार में चार DSP पर बड़ी कारवाई, खतरे में नौकरी

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश सरकार ने बालू के अवैध कारोबार में लिप्त पाए जानें के कारण  राज्य के चार DSP पर बड़ी कारवाई की हैं। जिससे राज्य में हड़कंप मच गया हैं।

खबर के अनुसार बिहार गृह विभाग के आरक्षी शाखा की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक बालू के अवैध खनन में संलिप्तता के आरोप में सस्पेंड किये गए चार DSP से महज 15 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। साथ ही साथ शो कॉज नोटिस थमा दिया है। 

बता दें की नीतीश सरकार बिहार में बालू माफिया और उनसे लिप्त अधिकारियों पर ताबड़तोड़ कारवाई कर रही हैं। सरकार ने कई जिलों के एसपी, डीएसपी, एसडीएम के साथ साथ कई थानों के दरोगा को भी बर्खास्त कर दिया हैं। जिससे अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ हैं।

बिहार में चार DSP पर बड़ी कारवाई:

डेहरी के तत्कालीन एसडीपीओ संजय कुमार, 

पालीगंज के तत्कालीन एसडीपीओ तनवीर अहमद, 

भोजपुर के तत्कालीन एसडीपीओ पंकज कुमार रावत,

औरंगाबाद सदर के तत्कालीन एसडीपीओ अनूप कुमार। 

0 comments:

Post a Comment