बिहार में जमीन खरीदने से पहले इसे याद रखें, नहीं डूबेगा पैसा

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, गया, भागलपुर, दरभंगा, गोपालगंज, समस्तीपुर समेत किसी भी शहर में अगर आप जमीन खरीद रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखनी चाहिए। इन बातों का ध्यान रखने से आपका पैसा नहीं डूबेगा तथा आपके साथ फर्जीवाड़ा भी नहीं होगा।

बिहार में जमीन खरीदने से पहले इसे याद रखें:

1 .बिहार में जमीन खरीदने से पहले आप ये याद रखें की आप जो जमीन खरीद रहे हैं उस जमीन का असली मालिक कौन हैं। 

2 .जमीन के असली मालिक का पता लगाने के लिए आप लगान रशीद देखें। इससे ये पता चल जायेगा की जमीन का रशीद किसके नाम से कट रहा हैं।

3 .बिहार के किसी भी शहर में जमीन खरीदने से पहले ये पता करें की जमीन का दाख़िल ख़ारिज हुआ है या नहीं। यदी दाख़िल ख़ारिज नहीं हुआ है तो ऐसे परिस्थिति में उस जमीन को खरीदने से बचना चाहिए।

4 . अगर आप किसी कंपनी से जमीन खरीद रहे हैं तो आपको ये पता होनी चाहिए की वो कंपनी रेरा से रजिष्टर है या नहीं। अगर रेरा से रजिष्टर हैं तभी जमीन खरीदें।

5 .सरकारी अमीन से जमीन नापी कराने पर इसका मान्य कोर्ट में भी होगा। इसलिए अगर आप बिहार में जमीन खरीद रहे हैं तो सरकारी अमीन से नापी कराये।

0 comments:

Post a Comment