बिहार में जमीन खरीदते समय पैसा का लेन देन कैसे करें

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, गया, नालंदा, दरभंगा, बक्सर, भागलपुर, सीवान, समस्तीपुर समेत किसी भी शहर में जमीन खरीदते हैं तो आप पैसों की लेन देन सावधानी पूर्वक करें। क्यों की कई बार जमीन ब्रोकर जमीन दिलाने के नाम पर एडवांस में पैसा ले लेता हैं और फिर समय पर रजिस्ट्री नहीं कराता हैं। जिससे कभी-कभी इंसान का पैसा भी फंस जाता हैं।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के कई शहरों में अक्सर ऐसी खबर देखने को मिलती हैं और लोग जमीन ब्रोकर को विश्वाश के नाम पर पैसा दे देते हैं और उनका पैसा भी डूब जाता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की बिहार में जमीन खरीदते समय पैसा का लेन देन कैसे करें।

कैसे करें पैसों का लेन देन।

1 .बिहार में जमीन खरीदते समय पैसों का लेन देन एक एग्रीमेंट पेपर पर आवश्य करें। क्यों की एग्रीमेंट पेपर कोर्ट में मान्य होता हैं।

2 .अगर जमीन दिलाने वाले व्यक्ति से आपका अच्छा रिस्ता है फिर भी आपको एग्रीमेंट बनाना चाहिए। साथ ही साथ एग्रीमेंट पेपर पर जमीन से सम्बंधित पूरी डिटेल्स लिखनी चाहिए।

3 .अगर आप एडवांस में पैसा दे रहे हैं तो आप एग्रीमेंट पेपर पर इसकी जिक्र करें तथा जमीन ब्रोकर का इसपर सिग्नेचर भी लें।

4 .बिहार के किसी भी शहर में जमीन खरीदते समय आप पैसा का लेन देन ऑनलाइन ट्रांसफर या चेंक के माध्यम से करें। 

0 comments:

Post a Comment