पटना में पेट्रोल के बाद CNG की कीमतों में बढ़ोतरी

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में गाड़ी चलाने वाले लोगों पर महंगाई की बड़ी मार पड़ी हैं। पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद पटना में CNG की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई हैं। लोगों को अब CNG के लिए पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

खबर के अनुसार पटना में गैस वितरण करने वाली कंपनी गेल (इंडि‍या) लिमिटेड ने कहा है की अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतें बढ़ने की वजह से रेट को बढ़ाया गया हैं। बिहार के लोगों को अब सीएनजी 62.90 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर मिलेगा।

बता दें की राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत 104 रूपये लीटर पहुंच चूका हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग अपनी गाड़ियों में सीएनजी लगा रहें हैं। लेकिन अब सीएनजी की बढ़ती कीमतों ने वाहन मालिकों की टेंशन एक बार फिर बढ़ा दिया हैं।

पटना में मंगलवार को पेट्रोल 103.99 रुपये और डीजल 94.75 रुपये प्रति लीटर रहा। जबकि सीएनजी 62.90 रुपये प्रति किलोग्राम तो वहीं पीएनजी का रेट 50 पैसे बढ़ाया गया है, जिसके बाद अब पीएनजी 31.10 रुपये प्रति एससीएम की दर से मिलेगा।

0 comments:

Post a Comment