बिहार में रिटायर्ड पुलिसवालों को फिर से मिलेगी नौकरी

न्यूज डेस्क: बिहार में पुलिस की सेवा से रिटायर होने वाले लोगों को फिर से नौकरी करना का मौका मिलेगा। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश सरकार ने आपराधिक मामलों की जांच की निगरानी को लेकर एक टीम गठित करने का आदेश दिया हैं। इसमें रिटायर्ड पुलिसवालों को भर्ती किया जायेगा।

खबर के अनुसार राज्य मुख्यालय स्तर पर एक एसपी, 7 डीएसपी, 13 इंस्पेक्टर, 8 एएसआई और 11 सिपाही के पद सृजित करने की स्वीकृति दी गई हैं। साथ ही साथ 21 कम्प्यूटर ऑपरेटर और आठ चालक सिपाही का भी पद सृजित किया गया हैं। इन पदों को जल्द से जल्द भरा जायेगा।

बता दें की जांच की निगरानी को लेकर गठित होने वाली टीम में पदाधिकारियों, सहायकों और अन्य कर्मियों की सीधी नियुक्ति की जाएगी। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग को अधियाचना भेजने का निर्देश दिया गया है। बहुत जल्द इस प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार में आपराधिक मामलों की जांच को लेकर इस टीम का गठन किया जा रहा है, जो आपराधिक मामलों के इंवेस्‍टीगेशन और अपराधियों को जल्‍द सजा दिलाने की निगरानी करेगी। इसका नेतृत्व एसपी स्तर के अधिकारियों को दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment