खबर के अनुसार केंद्र सरकार ने साफ कर दिया हैं की आठ हजार करोड़ की लागत से बनने वाली इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे अब बिहार के बक्सर-आरा होते हुए राजधानी पटना से जुड़ेगी। जिसके कारण पटना से दिल्ली जाना आसान हो जायेगा।
बता दें की पहले ये एक्सप्रेस-वे नई दिल्ली से गाजीपुर तक ही बनाने का प्रस्ताव था। लेकिन केंद्र सरकार ने इस एक्सप्रेस-वे को पटना तक करने का फैसला लिया हैं। इससे लोग आठ घंटे में पटना और दिल्ली तक का सफर तय कर सकेंगे।
वहीं केंद्रीय परिवहन विभाग ने कहा है की बिहार के आरा शहर की चार किमी सड़क भी केंद्र बनाकर राज्य सरकार या नगर निगम को सौंप देगा। सड़कों के मामले में अगले तीन सालों में बिहार देश का अग्रणी राज्य हो जायेगा। इससे लोगों की परेशानियां भी समाप्त हो जाएगी।
0 comments:
Post a Comment