खबर के अनुसार बिहार में 24 सितंबर से पहले फेज की वोटिंग होनी हैं। लेकिन नालंदा जिला में 29 सितंबर यानि की दूसरे फेज से पंचायत चुनाव की वोटिंग होगी। इसको लेकर जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली हैं।
नालंदा जिले में इस दिन होगी वोटिंग और काउंटिंग, हर डिटेल जान लीजिए?
थरथरी और गिरियक प्रखंड में 29 सितंबर को वोटिंग और एक, दो अक्टूबर को काउंटिंग होगी।
लाव और नगर नौसा प्रखंड में 8 अक्टूबर को वोटिंग और 10,11 अक्टूबर को काउंटिंग होगी।
इस्लामपुर और राजगीर प्रखंड में 20 अक्टूबर को वोटिंग और 22,23 अक्टूबर को काउंटिंग होगी।
वेन और एकंगरसराय प्रखंड में 24 अक्टूबर को वोटिंग और 26, 27अक्टूबर को काउंटिंग होगी।
परवलपुर और बिहारशरीफ प्रखंड में 3 नवंबर को वोटिंग और 13,14 नवंबर को काउंटिंग होगी।
चण्डी और नूरसराय प्रखंड में 15 नवंबर को वोटिंग और 17,18 नवंबर को काउंटिंग होगी।
सरमेरा और हरनौत प्रखंड में 24 नवंबर को वोटिंग और 26,27 नवंबर को काउंटिंग होगी।
बिंद और हिलसा प्रखंड में 29 नवंबर को वोटिंग और 1, 2 दिसंबर को काउंटिंग होगी।
रहुई और कतरी सराय प्रखंड में 8 दिसंबर को वोटिंगऔर 11, 11 दिसंबर को काउंटिंग होगी।
अस्थावां, करायपरशुराय प्रखंड में 12 दिसंबर को वोटिंग और 14,15 दिसंबर को काउंटिंग होगी।
0 comments:
Post a Comment