कोरोना संकट: बिहार के रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर आज से सख्ती

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बिहार के रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर आज से सख्ती बरती जाएगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार  सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया की केरल से पटना में एंट्री करने वाले यात्रियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज के साथ ही कोविड की निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट देनी होगी। इसको लेकर विशेष निगरानी रखी जा रही हैं।

बता दें की बिहार स्वास्थ्य विभाग ने 27 अगस्त यानी शुक्रवार से केरल से आने वाले यात्रियों के लिए एक नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है। अगर आप केरल से बिहार आ रहे हैं तो आपको इसके बारे में सही जानकारी होनी चाहिए।

दरअसल कोरोना काल में वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ये फैसला लिया गया हैं। एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार से सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी बढ़ा गई हैं। साथ ही साथ यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करने को कहा गया हैं।

0 comments:

Post a Comment