खबर के अनुसार बिहार के सभी पंचायतों में नियुक्त होने वाले मुखिया के जिम्मे विकास योजनाओं के लिए मिलने वाली पंजी की निगरानी की जिम्मेवारी होगी। साथ ही साथ मुखिया को ग्राम सभा और पंचायतों की बैठक बुलाने का अधिकार होगा।
वहीं बिहार में सरपंच को गांवों में सड़कों के रखरखाव से लेकर सिंचाई की व्यवस्था, पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा देने जैसे कार्य करेंगे। इन्हे पहले से ज्यादा जिम्मेदारी मिलेगी। इसको लेकर पंचायत राज विभाग ने निर्देश भी जारी किये हैं।
बिहार में सरपंच के पास सिंचाई की व्यवस्था करने के अलावा दाह संस्कार और कब्रिस्तान का रखरखाव करने की भी जिम्मेदारी होगी। वहीं ग्राम पंचायतों के लिए तय किए गए टैक्स, चंदे और अन्य शुल्क की वसूली की जिम्मेदारी मुखिया के पास होगी।
0 comments:
Post a Comment