अहमदाबाद, राजकोट, वड़ोदरा समेत सभी जिलों में 1571 पदों पर भर्तियां, करें अप्लाई

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद, राजकोट, वड़ोदरा समेत सभी जिलों में 1571 पदों पर भर्तियां होने वाली हैं। इसके लिए गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (GPSSB) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिश जारी किये हैं। आप नोटिश को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें। आवेदन शुरू हो चूका हैं।

पदों का नाम :  पदों की संख्या :

ग्राम सेवक:    कुल 1571 पद।

मुखिया सेविका: कुल 225 पद। 

योग्यता : गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (GPSSB) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता रूरल स्टडीज/बीएससी एग्रीकल्चर/बीई एग्रीकल्चर/बीएससी हॉर्टिकल्चर में ग्रेजुएशन आदि निर्धारित किया गया हैं।

आयु सीमा : ग्राम सेवक के लिए अधिकतम आयु सीमा 36 साल, जबकि मुखिया सेविका के लिए 38 साल निर्धारित किया गया हैं।

चयन प्रक्रिया : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा।

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (GPSSB) के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और ऑनलाइन आवेदन करें।

आधिकारिक वेबसाइट : https://gpssb.gujarat.gov.in/advertisement-list.htm

नौकरी करने का स्थान : अहमदाबाद, राजकोट, वड़ोदरा समेत सभी जिलों में।

0 comments:

Post a Comment