दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ, गोरखपुर में जमीन खरीदते समय करें आवश्य करें ये कानूनी जांच?
1 .इन शहरों में जमीन खरीदने से पहले आप किसी वकील के पास जाएं ताकि सेल्स डीड और प्रॉपर्टी टैक्स की रसीदों की जांच करवाकर वेंडर के टाइटल कन्फर्म होने का सर्टिफिकेट हासिल किया जा सके। इसके बाद आपके साथ कभी धोखा नहीं होगा।
2 .जमीन लेनदेन को पूरा करने से पहले, यह जरूर चेक कर लें कि भूमि लेनदेन से जुड़े असली टाइटल दस्तावेज सही हैं या नहीं। इसके लिए आप सब-रजिस्ट्रार (डीड-रजिस्टरिंग अथॉरिटी) के दफ्तरों में जाएं। आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।
3 .जमीन लेनदेन से पहले आपको जमीन की बिक्री विलेख प्राप्त करना होगा। जो यह स्थापित करे कि यह जमीन किसी भी डेवलपर, समाज या अन्य से संबंधित नहीं है।
4 .आपके द्वारा खरीदी गई जमीन को विक्रेता द्वारा गिरवी नहीं रखा गया है। इसकी जांच आवश्य करें या फिर जमीन रजिस्ट्री से पहले जमीन का एग्रीमेंट कराये उसमे इन बातों का उल्लेख आवश्य करें।
5 .जमीन की मापी सरकारी अमीन से कराये। क्यों की भविष्य में कोई परेशानी आती हैं तो सरकारी अमीन कोर्ट में आपको ओर से अपनी बात रखेगा।
0 comments:
Post a Comment