पटना, पूर्णिया, बक्सर, नालंदा समेत सभी जिलों में आज जारी होगा मैट्रिक का रिजल्ट

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, पूर्णिया, बक्सर, नालंदा समेत सभी जिलों में आज एक बजे मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई हैं।

खबर के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया की बिहार बोर्ड मैट्रिक का परीक्षाफल 31 मार्च को दोपहर एक बजे शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के द्वारा जारी किया जायेगा।

बता दें की इस साल बिहार बोर्ड के मैट्रिक एग्जाम में कुल 16,48,894 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनमें 8,06,705 छात्राएं एवं 8,42,189 छात्र शामिल थे। मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच राज्य के अलग-अलग जिलों में आयोजित हुई थी। 

34 दिनों के बाद बिहार बोर्ड आज अपने आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर मैट्रिक का रिजल्ट जारी करेगा। इसके साथ ही बिहार बोर्ड देश में सबसे पहले मैट्रिक रिजल्ट जारी करने वाला बोर्ड बन जायेगा। रिजल्ट की जानकारी के लिए आप वेबसाइट www.results.biharboardonline.com पर विजिट कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment