पटना, छपरा, बिहारशरीफ, दरभंगा, भागलपुर में ऐसे निकालें जमीन का नया रसीद

न्यूज डेस्क: पटना, छपरा, बिहारशरीफ, दरभंगा, भागलपुर में रहने वाले लोग ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से जमीन का नया रसीद निकाल सकते हैं। ऑनलाइन रशीद निकालने के लिए आपको बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा और ऑनलाइन के द्वारा जमीन का लगान जमा करना होगा। 

ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार सरकार ने जमीन लगान जमा करने और रसीद निकालने के लिए एक वेबसाइट पोर्टल बनाया हैं। जिस पोर्टल से आप जमीन का रसीद निकाल सकते हैं। इसको लेकर सरकार के द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया हैं।

बता दें की बिहार सरकार के इस नई व्यवस्था से ग्रामीण इलाके के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा हो रहा हैं। क्यों की उन्हें जमीन रसीद के लिए शहर आने की ज़रूरत नहीं पड़ रही तथा उन्हें किसी कर्मचारी या ऑफिस के चक्कर भी लगाने नहीं पड़ रहे हैं।

पटना, छपरा, बिहारशरीफ, दरभंगा, भागलपुर में ऐसे निकालें जमीन का नया रसीद?

स्टेप-1 .आप गूगल में biharbhumi.bihar.gov.in  वेबसाइट को ओपन करें। 

स्टेप-2 .भू-लगान के विकल्प पर क्लिक करें। 

स्टेप-3 .ऑनलाइन भुगतान करें विकल्प को चुनें। 

स्टेप-4 .अब आप लगान विवरण भरकर खोजें। 

स्टेप-5 .अब आप जमीन रैयत का नाम देखें। 

स्टेप-6 .ऑनलाइन लगान रसीद काटे पर क्लिक करें।

स्टेप-7 .अब आप पेमेंट मोड को सेलेक्ट करें और लगान जमा करें।

स्टेप-8 .इसके बाद लगान रसीद प्रिंट या डाउनलोड करें। 

0 comments:

Post a Comment