गोरखपुर, आगरा, बलिया, एटा समेत 24 जिलों में 12वीं की अंग्रेजी परीक्षा रद्द

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में 12वीं क्लास की परीक्षा दे रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के गोरखपुर, आगरा, बलिया, एटा समेत 24 जिलों में 12वीं क्लास की अंग्रेजी परीक्षा रद्द कर दी गई हैं। इसको लेकर अधिसूचना भी जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार आज यानी 30 मार्च को दूसरी पाली में 12वीं की अंग्रेसी की परीक्षा होनी थी, लेकिन इससे पहले पेपर लीक की वजह से 24 जिलों में अंग्रेसी की परीक्षा रद्द कर दी गई हैं। जबकि अन्य जिलों में तय समय पर परीक्षा लिया जा रहा हैं।

आपको बता दें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामलों को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं तथा जांच की जिम्मेदारी एसटीएफ को सौंपी गई है। सभी जिलों के जिलाधिकारी, एसपी नकल माफिया पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

इन जिलों में रद्द हुई परीक्षा। 

गोरखपुर, आगरा, बलिया, एटा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, अम्बेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट,  आजमगढ़, वाराणसी, कानपुर देहात, शामली। 

0 comments:

Post a Comment