औरंगाबाद, गया, बांका, जमुई और मुजफ्फरपुर में बिछेगा सड़कों का जाल

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के औरंगाबाद, गया, बांका, जमुई और मुजफ्फरपुर में सड़कों का जाल बिछाया जायेगा। इससे लोगों की परेशानियां दूर हो जाएगी और आवागवन सुगम हो जायेगा।

खबर के अनुसार अगले डेढ़ सालों में बिहार के इन जिलों में 1800 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर पथ निर्माण विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। बहुत जल्द इन जिलों में नई सड़कों का निर्माण किया जायेगा।

आपको बता दें की बिहार के इन जिलों में वामपंथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र पथ विकास योजना (आरसीपीएलडब्ल्यूईए) के तहत सड़कों का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। तीन चरणों में सड़क निर्माण की प्रक्रिया पूरा हो जायेगा।

मिली जानकारी के औरंगाबाद, गया, बांका, जमुई और मुजफ्फरपुर में पहले चरण में 64 अदद पथ पैकेज की मंजूरी दी गई है। इसके तहत कुल 1038 किलोमीटर लंबी सड़क और 39 पुल का भी निर्माण होगा। इससे इन जिलों के लोगों को आने-जाने में आसानी हो जाएगी।

0 comments:

Post a Comment