खबर के अनुसार राजस्थान सरकार ने राजस्व विभाग ने जमीन के जमाबंदी खाता नकल को ऑनलाइन वेबसाइट पोर्टल पर उपलब्ध करवा दिया है। अब कोई भी व्यक्ति अपने खेत जमीन का भूलेख नकल घर बैठे ऑनलाइन के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें की सरकार के इस नई व्यवस्था से लोगों को जमीन के कागजात हासिल करने में काफी आसानी हो रही हैं। साथ ही साथ जमीन खरीद बिक्री के दौरान धोखाधड़ी से भी छुटकारा मिल रहा हैं और लोग ऑनलाइन जमीन की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।
अजमेर, अलवर, जयपुर, कोटा, टोंक में ऐसे निकालें जमीन के कागज, जानिए?
1. Apna khata Raj की वेबसाइट apnakhata.raj.nic.in को ओपन करें।
2. अपना जिला, तहसील और गांव को सेलेक्ट करें।
3. इसके बाद आप खाता संख्या को सेलेक्ट करें।
4. अब आप bhulekh जमाबंदी नकल देखें
5. खाता खसरा से जमाबंदी की नकल देखें और उसे डाउनलोड करें।
0 comments:
Post a Comment