देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल समेत सभी जिलों में विधवा, बुजुर्ग, दिव्यांगों का बढ़ा पेंशन

न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल समेत सभी जिलों में विधवा, बुजुर्ग, दिव्यांगों का पेंशन बढ़ा दिया गया हैं। इसको लेकर आदेश जारी किये गए हैं।

खबर के अनुसार धामी सरकार ने समाज कल्याण विभाग की ओर से मिलने वाली विधवा, वृद्धावस्था और दिव्यांग पेंशन की राशि 1200 रुपये  बढ़ाकर 1400 रुपये कर दिया हैं। लोगों के बैंक खाते में अब प्रतिमाह 1400 रुपये ट्रांसफर किये जायेंगे। 

आपको बता दें की धामी सरकार के यह फैसला लिया हैं उत्तराखंड में अब बुजुर्ग दंपत्तियों में दोनों को पेंशन का लाभ दिया जायेगा। यानि की  वृद्धावस्था के लिए अब पति और पत्नी दोनों ही पेंशन के हकदार होंगे। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।

मिली जनकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के पहले ही सरकार की अंतिम कैबिनेट में विधवा, वृद्धावस्था और दिव्यांग श्रेणी के पेंशनर की मासिक पेंशन में दो सौ रुपए प्रति माह बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन अचार संहिता के कारण इसपर रोक लग गयी थी। लेकिन अब इसे राज्य में लागू कर दिया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment