लखनऊ : यूपी में मंत्री और विधायकों को कितनी मिलती है सैलरी, जानिए

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में नए सरकार का गठन हो गया हैं। एक बार फिर में योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री बने हैं। साथ ही साथ 52 विधायकों ने मंत्री पद का शपथ लिया हैं। सभी मंत्रियों को अलग-अलग विभाग की जिम्मेदारी दी गई हैं। लेकिन बहुत से लोग ये जानना चाहते हैं की यूपी में मंत्री और विधायकों को कितनी सैलरी मिलेगी। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे विस्तार से।

यूपी में मुख्यमंत्री की सैलरी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी को प्रतिमाह 3.65 लाख रुपए सैलरी मिलती हैं। इसमें में डेढ़ लाख रुपए बेसिक तनख्वाह है। वहीं 90 हजार रुपये डियरेंस अलाउंस के रूप में उन्हें मिलता है। इन्हे सरकारी आवास, फोन बिल और गाड़ी समेत कई सुविधाएं मिलती हैं। हालांकि की कोरोना महामारी के कारण इनकी सैलरी में 30 प्रतिशत की कटौती की गई हैं।

यूपी में विधायकों की सैलरी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी के विधायकों को हर महीने सैलरी और भत्ते के रूप में 95 हजार रुपये मिलते हैं। हालांकि कोरोना के कारण इनकी सैलरी में 30 प्रतिशत की कटौती की गई हैं। कटौती के बाद अब इन्हे 66,500 रुपये मिलते हैं। यूपी में विधायकों को हर महीने 17,500 रुपये की बेसिक सैलरी मिलती है। इन्हे 35 हजार रुपये निर्वाचन क्षेत्र के लिए भत्ता और 14 हजार रुपये ऑफिस खर्च के लिए भत्ता मिलता हैं। इन्हे भी सरकारी आवास, फोन बिल और गाड़ी समेत कई सुविधाएं मिलती हैं

0 comments:

Post a Comment