खबर के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के तहत राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 8386 शारीरिक शिक्षकों एवं स्वास्थ्य अनुदेशक की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए आप 11 अप्रैल 2022 से लेकर 26 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकेंगे।
बता दें की बिहार शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने नियुक्ति को लेकर कार्यक्रम बुधवार को जारी कर दिया है। इसी कार्यक्रम के तहत उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा और फिर जिले के एनआईसी के पोर्टल पर चयनित उम्मीदवारों की सूचि जारी की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार 12 मई को जिला स्तर पर कैंप आयोजित कर मेधा क्रम में अभ्यर्थियों को आमंत्रित कर उनके प्रमाणपत्रों की जांच एवं चयन सूची तैयार की जाएगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं। इतना ही नहीं 28 मई को नियुक्ति पत्र भी दिया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment