अलीगढ़ : यूपी में फर्जी राशन कार्ड धारकों से होगी वसूली

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अलीगढ़ में बहुत से लोग फर्जी तरीकों से राशन कार्ड बनाकर उसका लाभ उठा रहे हैं। अब यहां जो भी राशन कार्ड अपात्र पाए जाएंगे उनसे गेहूं की 24 रुपये और चावल की 32 रुपये प्रति किलो के हिसाब से वसूली होगी।

दरअसल उत्तर प्रदेश की सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को राशन कार्ड के तहत मुफ्त या सस्ते दरों पर राशन उपलब्ध कराती हैं। लेकिन बहुत से लोग फर्जी तरीकों से राशन कार्ड बनाकर उसका लाभ उठा रहे हैं। अब ऐसे लोगों पर कारवाई की जाएगी।

आपको बता दें अलीगढ़ के जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने आदेश दिया हैं की ईमानदारी से अपात्र राशन कार्ड धारक अपना राशन कार्ड तहसीलों में सरेंडर कर दें, नहीं तो अपात्र पकड़े जाने पर 10 गुने से ज्यादा की वसूली की जाएगी।

ये हैं अपात्र राशन कार्ड धारक। 

जिनके पास मोटरकार, ट्रैक्टर आदि हैं। 

जिनके पास 1 से अधिक शस्त्र लाइसेंस हैं। 

जिनके पास 100 वर्ग गज प्लाट जमीन हैं। 

सरकारी कर्मचारी भी अपात्रता की श्रेणी में आते हैं। 

जिनके पास 5 एकड़ से अधिक जमीन के स्वामी हैं। 

जिनके पास एसी, 5 केवी या अधिक क्षमता का जनरेटर हैं। 

आयकरदाता, ग्रामीण क्षेत्र में 2 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक आय वाले व्यक्ति। 

0 comments:

Post a Comment