खबर के अनुसार केंद्र सरकार ने भले ही दाल के आयात को फ्री कर आम लोगों को एक बड़ी राहत देने की कोशिश की हैं। लेकिन फिर भी दाम की कीमतों में कमी आने का नाम नहीं ले रही हैं और इसकी कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही हैं।
जानकारों की मानें तो पहले कर्नाटक उसके बाद महाराष्ट्र की फसल ठीक न होने की वजह से अरहर दाल की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखि जा रही हैं। हालांकि कुछ दिनों के बाद इसकी कीमतों में कमी आएगी। क्यों की मध्य प्रदेश और यूपी की फसल निकलने वाली है। इससे दाल की कीमतों में कमी होगी।
लखनऊ में दाम की कीमत :
अरहर दाल -102 - 105 रुपये किलो।
चना दाल- 65 - 72 रुपये किलो।
उड़द दाल काली- 88 - 92 रुपये किलो।
उड़द दाल हरी- 145 - 160 रुपये किलो।
आगरा में दाल की कीमत :
अरहर दाल -102 - 105 रुपये किलो।
चना दाल- 62 - 72 रुपये किलो।
उड़द दाल काली- 85 - 92 रुपये किलो।
उड़द दाल हरी- 140 - 159 रुपये किलो।
बरेली में दाल की कीमत :
अरहर दाल -100 - 105 रुपये किलो।
चना दाल- 60 - 72 रुपये किलो।
उड़द दाल काली- 88 - 90 रुपये किलो।
उड़द दाल हरी- 145 - 155 रुपये किलो।
मेरठ में दाल की कीमत :
अरहर दाल -100 - 105 रुपये किलो।
चना दाल- 60 - 70 रुपये किलो।
उड़द दाल काली- 88 - 92 रुपये किलो।
उड़द दाल हरी- 135 - 150 रुपये किलो।
0 comments:
Post a Comment