लखनऊ को इंदौर की तर्ज पर चमकाने की तैयारी

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी सरकार लखनऊ को इंदौर की तर्ज पर चमकाने की तैयारी कर रही हैं। इसके लिए लखनऊ नगर निगम की ओर से मेगा प्लान तैयार किया जा रहा हैं। 

आपको बता दें की इंदौर देश का सबसे साफ शहर हैं। पिछले कई सालों से इंदौर को स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला स्थान मिलता आ रहा हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार लखनऊ को इंदौर की तरह साफ सुथरा बनाने की तैयारी कर रही हैं। 

खबर के अनुसार  इंदौर को सफाई में अव्वल बनाने वाली कंपनी के अफसरों ने लखनऊ आ कर नगर निगम के अफसरों से बातचीत की हैं। बहुत जल्द पांच कंपनियों की मदद से लखनऊ शहर को पूरी तरह से साफ और स्वच्छ बनाया जायेगा। 

दरअसल इंदौर को स्वच्छ बनाने की सलाह देने वाली कंपनी अब लखनऊ को भी मदद कर रही है। इससे शहर में  कूड़ा प्रबंधन, निस्तारण समेत स्वच्छता के तमाम मानकों को लागू किया जायेगा। ताकि शहर को साफ और स्वच्छ बनाया जा सके।

0 comments:

Post a Comment