खबर के अनुसार काशी, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन और विंध्यवासिनी धाम की तर्ज पर अब सीतापुर के नैमिष धाम का पुनरुद्धार किया जायेगा। इस विकास परिषद का विस्तार सीतापुर-हरदोई के भीतर स्थित नैमिषारण्य क्षेत्र में होगा। इससे इन इलाकों का कायाकल्प हो जायेगा।
आपको बता दें की नैमिषारण्य क्षेत्र में सीतापुर के करीब 36 गांव शामिल होंगे। इन गांवों का विकास किया जायेगा। इसको लेकर जल्द ही अधिसूचना जारी किया जायेगा। श्री नैमिषारण्य धाम तीर्थ विकास परिषद एक निगमित निकाय होगी, जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे।
इन गांवों को किया गया शामिल।
लकड़ियामऊ, परसौली, संजराबाद, धरवासपारा कलां, धवरपारा-खुर्द, मिश्रिख, सरायंबीबी, जसरथपुर, करमसेपुर, कल्ली, लोकनापुर, करखिला, मरेली, तरसावां, लोहंगपुर, बिजानग्रंट, बिनौरा, भानपुर, अटवा, मनिकापुर, लेखनापुर, अजीजपुर, अरबापुर, सहसामऊ, ठाकुरनगर, लेखनापुर, रूपपुर, उत्तरधौना, खरगपुर, लक्ष्मणनगर, नैमिषारण्य बाहर नगर क्षेत्र, भैरमपुर, भिठौली, नरसिंघौली, मधवापुर, नरायनपुर।
0 comments:
Post a Comment