काशी, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन के तर्ज पर सीतापुर में बनेगा नैमिष धाम

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार काशी, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन के तर्ज पर सीतापुर में नैमिष धाम बनने का रास्ता साफ हो गया हैं। योगी कैबिनेट की बैठक में इसकी मंजूरी मिल गई हैं। 

खबर के अनुसार काशी, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन और विंध्यवासिनी धाम की तर्ज पर अब सीतापुर के नैमिष धाम का पुनरुद्धार किया जायेगा। इस विकास परिषद का विस्तार सीतापुर-हरदोई के भीतर स्थित नैमिषारण्य क्षेत्र में होगा। इससे इन इलाकों का कायाकल्प हो जायेगा। 

आपको बता दें की नैमिषारण्य क्षेत्र में सीतापुर के करीब 36 गांव शामिल होंगे। इन गांवों का विकास किया जायेगा। इसको लेकर जल्द ही अधिसूचना जारी किया जायेगा। श्री नैमिषारण्य धाम तीर्थ विकास परिषद एक निगमित निकाय होगी, जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे। 

इन गांवों को किया गया शामिल। 

लकड़ियामऊ, परसौली, संजराबाद, धरवासपारा कलां, धवरपारा-खुर्द, मिश्रिख, सरायंबीबी, जसरथपुर, करमसेपुर, कल्ली, लोकनापुर, करखिला, मरेली, तरसावां, लोहंगपुर, बिजानग्रंट, बिनौरा, भानपुर, अटवा, मनिकापुर, लेखनापुर,  अजीजपुर, अरबापुर, सहसामऊ, ठाकुरनगर,  लेखनापुर, रूपपुर, उत्तरधौना, खरगपुर, लक्ष्मणनगर, नैमिषारण्य बाहर नगर क्षेत्र, भैरमपुर, भिठौली, नरसिंघौली, मधवापुर, नरायनपुर।

0 comments:

Post a Comment