बेंगलुरु और मुंबई से कानपुर का विमान किराया 8 हजार के पार

न्यूज डेस्क: होली के मौके पर विमानों किरायों में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिल रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु और मुंबई से कानपुर का विमान किराया 8 हजार के पार चला गया हैं। इसकी कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही हैं। 

खबर के अनुसार इस साल होली का त्यौहार 8 मार्च को मनाया जायेगा। लेकिन ज्यादातर लोग 6 मार्च को घर पहुंचना चाहते हैं। ऐसे में ट्रेन की टिकटें फूल हो गई हैं तो लोग फ्लाइट की टिकट बुक कर रहे हैं। जिससे कीमतों में लगातार तेजी आ रही हैं।

आपको बता दें की कानपुर से इंडिगो की दो तो दो स्पाइस जेट की फ्लाइटें हैं, जिनका संचालन किया जाता हैं। अगर आप इस रूट पर यात्रा करना चाहते हैं तो आप विमान कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर फ्लाइट का टिकट बुक कर सकते हैं। 

बेंगलुरु और मुंबई से कानपुर का विमान किराया 8 हजार के पार?

बेंगलुरु से कानपुर का विमान किराया : 5 मार्च को 9167 और 6 मार्च को 8584 रुपया।

मुंबई से कानपुर का विमान किराया : 4 मार्च को 8579 और 5 मार्च को 7929, 6 मार्च को 6725 रुपया। 

ऐसे करें टिकट बुक : आप https://www.makemytrip.com/ वेबसाइट पोर्टल पर जा कर फ्लाइट का टिकट बुक कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment