यूपी के बाराबंकी में सात मीटर चौड़ी होगी तीन सड़कें

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के बाराबंकी में तीन सड़कों को सात मीटर चौड़ी की जाएगी। साथ ही साथ इन सभी सड़कों को चकाचक और बेहतर बनाया जायेगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।

खबर के अनुसार शासन के निर्देश पर विभाग ने इन सड़कों के निर्माण कार्य को लेकर स्टीमेट बनाकर पेश किया है जिस पर मुख्य अभियंता की मुहर भी लग गई है। करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से इन तीन सड़कों का चौड़ीकरण होगा। 

आपको बता दें की इन सड़कों के चौड़ीकरण होने से बाराबंकी जिले के आधा दर्जन से अधिक ब्लॉकों की करीब 15 लाख से अधिक की आबादी को सीधा फायदा मिलेगा। साथ ही साथ लोगों का आवागवन सुगम और आसान हो जायेगा।

यूपी के बाराबंकी में सात मीटर चौड़ी होगी तीन सड़कें?

1 .बाराबंकी से जैदपुर, सिद्घौर, देवीगंज होते हुए सुबेहा जाने वाली सड़क को चौड़ीकरण किया जायेगा। इसके निर्माण व चौड़ीकरण पर करीब 124 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

2 .सलेमपुर से भानमऊ, जैदपुर, सफदरगंज से होते हुए बदोसराय तक जाने वाली सड़क को करीब 28 करोड़ से साढ़े सात मीटर चौड़ीकरण किया जायेगा।

3 .हैदरगढ़ से शुकुलबाजार-वारिसगंज जाने वाली सड़क के दोबारा निर्माण व चौड़ीकरण में करीब 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह सड़क 22 किलो मीटर तक चौड़ी होगी।

0 comments:

Post a Comment