खबर के अनुसार विशेष किराये पर चलने वाली इस ट्रेन में बढ़े हुए फेरों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। अगर आप इस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा टिकट बुक कर सकते हैं।
पटना-इंदौर स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित?
ट्रेन नंबर 09343 : डॉ. अंबेडकर नगर(इंदौर)-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को एक से 29 सितंबर तक विस्तारित किया गया हैं।
ट्रेन नंबर 09344 : पटना-डॉ. अंबेडकर नगर(इंदौर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 2 से 30 सितंबर तक विस्तारित किया गया हैं।
इस ट्रेन का स्टॉपेज : डॉ अंबेडकर नगर महौ, इंदौर जंक्शन, देवास जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना जंक्शन, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा जंक्शन, दानापुर, पटना जंक्शन।
0 comments:
Post a Comment