खबर के अनुसार वडोदरा नगर निगम में 4 जोन के 12 प्रशासनिक वार्डों में स्वच्छता विभाग में श्रेणी-4 में 2988 पद स्वीकृत थे। लेकिन वडोदरा नगर निगम का दायरा बढ़ने से शहरों की साफ-सफाई के लिए अधिक सफाई कर्मचारियों की जरूरत हैं।
बता दें की पहले वडोदरा नगर निगम का सीमा 158.60 वर्ग किलो मीटर का था। लेकिन इसमें गोरवा, हरणी, सामा, तरसाली, बापोद, कलाली, भयाली, सेवासी, वेमाली, बिल, उंडेरा, करोलिया, वड्डला आदि गांवों को शामिल किया गया हैं, जिससे निगम का क्षेत्रफल बढ़ गया हैं।
दरअसल वडोदरा नगर निगम में 57.48 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि होने से वडोदरा का क्षेत्रफल बढ़कर 216.08 वर्ग किलोमीटर हो गया है। ऐसे में वडोदरा नगर निगम में सफाई कर्मचारियों के नए पद उपलब्ध कराने की आवश्यकता है ताकि शहर को साफ रखा जा सकें।
0 comments:
Post a Comment