बक्सर : बिहार संरक्षित खेती योजना के लिए आवेदन

बक्सर: बिहार में खेती करने वाले किसानों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में संरक्षित खेती योजना के लिए आवेदन शुरू हो गया हैं। इसको लेकर सरकार के द्वारा किसानों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। 

खबर के अनुसार बिहार सरकार ने राज्य के सभी जिलों में संरक्षित खेती के लिये बागवानी विकास योजना चलाई है। इसके तहत सरकार शेडनेट हाउस स्थापित करने के लिये बिहार के किसानों को 75 प्रतिशत तक सब्सिडी उपलब्ध कराएगी।

बता दें की बिहार सरकार ने शेड नेट के लिये अधिकतम इकाई लागत 710 रुपये प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की है। इसमें किसानों को 75 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी। राज्य के किसान आर्थिक अनुदान लेकर 1000 से 4000 वर्ग मीटर तक शेड नेट लगा सकते हैं। 

ऐसे करें आवेदन : संरक्षित खेती योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के किसान उद्यान निदेशालय कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करें। आवेदन शुरू हो चूका हैं।

0 comments:

Post a Comment