खबर के अनुसार राजकोट जिले में एक उन्नत एयरोस्पेस सेंटर बनाने के लिए प्रशासन द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही 20 से 25 एकड़ जमीन को अधिग्रहण किया जायेगा और उस जमीन पर एक उन्नत एयरोस्पेस सेंटर का निर्माण किया जायेगा।
बता दें की यह एयरोस्पेस सेंटर राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हीरासर में बनाया जाएगा। हालांकि प्रशासन के द्वारा इसकी जानकारी नहीं दी गई हैं। लेकिन उम्मीद की जा रही हैं की जल्द ही प्रशासन जमीन अधिग्रहण का काम पूरा कर लेगा।
एयरोस्पेस सेंटर के निर्माण को लेकर शीर्ष अधिकारियों ने 20 से 25 एकड़ जगह ढूंढने का आग्रह किया है। जमीन अधिग्रहण के बाद सरकार को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके बाद अधिग्रहित जमीन पर एयरोस्पेस सेंटर का निर्माण किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment