खबर के अनुसार पापड़ के बिजनेस शुरू करने के लिए एक छोटे से क्षेत्र, लगभग पचास से सत्तर वर्ग मीटर की आवश्यकता होती हैं। आप चाहें तो इस बिजनेस को घर से भी शुरू कर सकते हैं और फिर धीरे-धीरे इस बिजनेस को बड़े स्तर पर ले जा सकते हैं।
बिजनेस की लागत : पापड़ का बिजनेस के लिए 50 हजार रुपये की लागत आएगी। इसमें आप दो पापड़ बनाने वाली मशीन खरीद सकते हैं और फिर कच्चे माल बाजार से लेकर पापड़ बना सकते हैं। आप इस पापड़ को एक नए ब्रांड का नाम जरूर दें।
कैसे बेचें पापड़ : आप अपने पापड़ को बेचने के लिए नजदीक के किराना दूकान से संपर्क करें या फिर मॉल से संपर्क कर अपने पापड़ को बेच सकते हैं। वहीं आप ऑनलाइन फेसबुक के माध्यम से भी अपने पापड़ के बिजनेस का प्रचार कर सकते हैं।
ऐसे शुरू करें बिजनेस : अपने बिजनेस का एक नाम दें, इसके बाद लाइसेंस बना लें, FSSAI से भी लाइसेंस ले लें और बिजनेस को शुरू कर दें।
0 comments:
Post a Comment