खबर के अनुसार भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेश के बाद पटना के अस्पतालों को सतर्क रहने को कहा गया हैं। साथ ही साथ राज्य स्वास्थ्य समिति ने सिविल सर्जन को भी अलर्ट भेज दिया है। साथ ही कई तरह के दिशा निर्देश भी दिए हैं।
बता दें की पटना के दो बड़े अस्पताल PMCH और IGIMS को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। विभाग ने PMCH में निमोनिया की दवाइयों का भंडारण करने के आदेश दिए हैं। साथ ही साथ शिशु रोग विभाग को भी तैयार रहने को कहा गया हैं।
दरअसल चीन के उत्तरी क्षेत्र में एवियन इन्फ्लूएंजा एच9एन2 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को पत्र जारी करते हुए अलर्ट किया हैं और बच्चों में निमोनिया के मामलों का तत्काल पता लगाने का निर्देश दिया है।
0 comments:
Post a Comment